लुंगी एनगिडी
दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बीसवें ओवर में तीस रन खर्च किये। इसमें ख़ास बात यह रही कि जोफ्रा आर्चर ने चार छक्के लगातार जड़े। एनगिडी की लय बिगड़ गई और उन्होंने वाइड तथा नो बॉल भी इस ओवर में फेंकी। इस ओवर के कारण राजस्थान का स्कोर 200 से बाहर चला गया और चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा।
क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने भी अंतिम ओवर में तीस रन दिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस आईपीएल के दौरान क्रिस जॉर्डन ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए अंतिम ओवर में 30 रन खर्च किये। हालांकि उनकी टीम को बाद में सुपर ओवर में जाकर हार का सामना करना पड़ा था।