#1990 का दशक : अनिल कुंबले (508 विकेट)
1990 से लेकर 1999 तक भारतीय क्रिकेट में लेग स्पिनर अनिल कुंबले का जलवा रहा। अनिल कुंबले तेजी से स्पिन कराने में माहिर थे और इस दौरान वह दिग्गज बल्लेबाजों को चकमा दे देते थे। कुंबले ने इस दशक में 242 मैच खेलते हुए भारत के लिए 508 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 17 बार पांच विकेट तथा 3 बार दस विकेट लेने का कारनामा भी किया।
#2000 का दशक : हरभजन सिंह (549 विकेट)
इससे पहले वाला दशक जहां भारतीय लेग स्पिनर के नाम रहा, वहीं यह दशक भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज के हरभजन सिंह के नाम रहा। इस गेंदबाज ने इस दौरान अपने करियर के कई शानदार प्रदर्शन किए और भारत के लिए कई बेहतरीन मैच जिताऊ प्रदर्शन किये। हरभजन ने इस दौरान 280 मैच खेलते हुए 549 विकेट अपने नाम किए उन्होंने 26 बार पांच विकेट तथा 5 बार दस विकेट लेने का कारनामा किया था
# 2010 का दशक : आर अश्विन (564 विकेट)
2010 का दशक भी भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज के नाम रहा। इस बार हरभजन सिंह की बजाय वो स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन थे। हरभजन सिंह इस दशक में अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे और यहां से अश्विन का सफर शुरू हुआ। अश्विन ने सभी प्रारूपों में भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अश्विन ने 2010 के दशक में 286 पारियों में 564 विकेट अपने नाम किए उन्होंने 27 बार पांच विकेट तथा 7 बार दस विकेट लेने का कारनामा भी किया।