#4. लोकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के स्पीड स्टार लोकी फर्ग्यूसन बीच के ओवरों में विकेट लेने के लिए प्रसिद्ध हैं। अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से वो बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल कर देते हैं। फर्ग्यूसन अब तक 36 एकदिवसीय मैचों में 67 विकेट ले चुके हैं। वह न्यूज़ीलैंड के उन चुनिंदा तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं जो लगातार तेज़ रफ़्तार से गेंद डालने की काबिलियत रखते हैं।
अपने छोटे से क्रिकेट करियर में वह लगभग सभी बल्लेबाजों को गति से छका चुके हैं। लोकी फर्ग्यूसन लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। वह फर्स्ट क्लास मैचों में दौरान 153 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। फर्ग्युसन काफी आक्रमक किस्म के गेंदबाज माने जाते हैं और वह गेंदबाजी के दौरान ज्यादा रन नहीं लुटाते।
शार्ट पिच गेंदबाजी लोकी फर्ग्यूसन की सबसे बड़ी ताकत है, गेंदबाजी में मिश्रण करना भी वह बखूबी जानते हैं। आने वाले समय में इस कीवी गेंदबाज से हम शोएब अख्तर के करीब पहुंचने की आशा रख सकते हैं।