5 गेंदबाज जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा नो बॉल डाली हैं 

जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव
जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव

#3 इशांत शर्मा (21)

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम भी इस सूची में शामिल है। आईपीएल हो या फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, इशांत शर्मा अक्सर नो बॉल डालते हुए देखे जाते हैं। कई बार उन्होंने नो बॉल पर विकेट भी लिया है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इशांत शर्मा ने 90 पारियों में 21 बार नो बॉल डाली हैं।

#2 एस श्रीसंत (23)

 एस श्रीसंत
एस श्रीसंत

आईपीएल 2008 में अपना पहला मैच खेलने वाले एस श्रीसंत 2013 तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे। 2013 के बाद उन पर बैन लग गया था और वह फिर दोबारा इस लीग में नहीं दिखाई दिए। श्रीसंत भी एक ऐसे गेंदबाज थे जो तेज गेंदबाजी करते हुए कई बार नो बॉल डालते थे। उन्होंने इस लीग में मात्र 44 मैच ही खेले हैं लेकिन उनके नाम 23 नो बॉल दर्ज हैं। इस तरह उनका नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

#1 जसप्रीत बुमराह (25)

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कल खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। बुमराह के नाम आईपीएल में 23 नो बॉल थी लेकिन कल हुए मैच में उन्होंने 2 नो बॉल डालकर रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 25 नो बॉल डाली हैं। बुमराह अक्सर नो बॉल डालते हुए देखे जाते हैं और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की वो गेंद नो बॉल निकली थी, जिस पर उन्होंने फखर जमान का विकेट चटकाया था। बाद में जमान ने एक शतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।

Quick Links