2- रमीज राजा
रमीज राजा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर है और अभी वो क्रिकेट कमेंटेटर भी है। राजा ने एक और बार ऐसे ही कमेंट का इस्तेमाल किया, उन्होंने कहा, "हफीज गेंद को आराम से पुश कर रहे है और निश्चित ही उनके साथ जमशेद को मज़ा आ रहा होगा।"
एक बार सिद्धू और राजा एक साथ मैच की कमेंट्री कर रहे थे और तभी उन्होंने कहा, "अगर अब एक या दो नोबॉल हो जाए और फिर एक छक्का लग जाए, तो निश्चित ही पाकिस्तान यह मैच जीत जाएगा।"
उसके जवाब में सिद्धू ने कहा, "अगर मेरे चाची की मूंछे होती, तो मैं उन्हें चाचा नहीं कहता। "
Edited by Staff Editor