4- शोएब अख्तर
शोएब अख्तर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज है, जिन्हें रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने सबसे तेज़ गेंदबाज के रूप में गिनती होती थी जोकि 161.3 की गति से गेंद कर सकता हो। रिटायरमेंट के बाद वो एक कमेंटेटर बन गए।
जब कमेंट्री की बात हो, तो बेमतलब के कमेंट करने के हिसाब से सिद्धू के बाद अख्तर का नाम भी आता हैं। एक बार उन्होंने कहा, "ऊपर लगी, नीचे लगती तो अलग ही मसला होता।"
एक बार राहुल द्रविड़ के साथ कमेंट्री करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए जीतना काफी मुश्किल था, अब उन्हें बस अफरीदी बचा सकते हैं।
शाहिद अफरीदी के खेलने का तरीका सब जानते ही है, इसलिए द्रविड़ ने भी यह मौका नहीं छोड़ा और कहा, "अगर आपकी उम्मीदें अफरीदी पर टिकी हैं, तो निश्चित ही टीम की हालत बहुत खराब हैं।"
Edited by Staff Editor