युवराज सिंह अगर भारतीय टीम में वापसी करते हैं, तो वह भी एक मजबूत और सबसे अनुभवी दावेदार होंगे
Advertisement
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत अगले साल इंग्लैंड में होनी है लेकिन इसके लिए भारतीय टीम की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। भारत इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लेगी। पिछले एक वर्ष में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी विभाग में सभी खिलाड़ियों ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है लेकिन इन सभी के बीच अभी भी नम्बर 4 के लिए बल्लेबाजी में माथापच्ची जारी है। हाल ही में कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप की टीम लगभग तय होने का बयान दिया था और साथ ही नंबर 4 पर बल्लेबाजों को लेकर भी अहम बयान दिया था। विश्व कप 2019 के लिए भारत की तरफ से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए बहुत से दावेदार है, जो इस स्थान के लिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं और विश्व कप के लिए भारतीय टीम को मजबूत बना सकते हैं।
आईये नजर डालते हैं ऐसे बल्लेबाजों पर, जो नंबर 4 पर भारतीय टीम के लिए मजबूत दावेदार हैं:
Advertisement
श्रेयस अय्यर
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि विराट कोहली के स्थान उन्होंने इस सीरीज में नम्बर तीन पर बल्लेबाजी की थी और 2 अर्धशतक लगाकर टीम में अपनी दावेदारी पेश की थी। इसलिए उन्हें एक युवा बल्लेबाज के रूप में नम्बर 4 पर आगामी विश्व कप के लिए मजबूत दावेदार माना जा सकता है, क्योंकि नम्बर तीन पर विराट कोहली की जगह पक्की है। इस सीरीज में अय्यर ने 3 मैचों में 54 के औसत से 162 रन बनाये।
इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह और हरमनप्रीत कौर को मिली फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट में जगह