आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत अगले साल इंग्लैंड में होनी है लेकिन इसके लिए भारतीय टीम की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। भारत इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लेगी। पिछले एक वर्ष में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी विभाग में सभी खिलाड़ियों ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है लेकिन इन सभी के बीच अभी भी नम्बर 4 के लिए बल्लेबाजी में माथापच्ची जारी है। हाल ही में कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप की टीम लगभग तय होने का बयान दिया था और साथ ही नंबर 4 पर बल्लेबाजों को लेकर भी अहम बयान दिया था। विश्व कप 2019 के लिए भारत की तरफ से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए बहुत से दावेदार है, जो इस स्थान के लिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं और विश्व कप के लिए भारतीय टीम को मजबूत बना सकते हैं। आईये नजर डालते हैं ऐसे बल्लेबाजों पर, जो नंबर 4 पर भारतीय टीम के लिए मजबूत दावेदार हैं: श्रेयस अय्यर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि विराट कोहली के स्थान उन्होंने इस सीरीज में नम्बर तीन पर बल्लेबाजी की थी और 2 अर्धशतक लगाकर टीम में अपनी दावेदारी पेश की थी। इसलिए उन्हें एक युवा बल्लेबाज के रूप में नम्बर 4 पर आगामी विश्व कप के लिए मजबूत दावेदार माना जा सकता है, क्योंकि नम्बर तीन पर विराट कोहली की जगह पक्की है। इस सीरीज में अय्यर ने 3 मैचों में 54 के औसत से 162 रन बनाये। इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह और हरमनप्रीत कौर को मिली फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट में जगह मनीष पांडे साल 2016 में नंबर 4 पर खेलते हुए मनीष पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए भारत को मैच जिताया था। इसके बाद से उनकी जगह टीम में लगातार बनी रही और जब भी मौका मिला उन्होंने नम्बर 4 पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मनीष पांडे ने भारत के लिए 8 मैचों में 36.60 के औसत से 183 रन बनाये हैं, जिसमें 104 रनों की नाबाद पारी शामिल रही। इसलिए विश्व कप में नंबर 4 पर मनीष पांडे भी अच्छा विकल्प साबित होंगे। दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में लम्बे अरसे बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी नंबर 4 के अच्छे विकल्प हैं। उन्होंने इस स्थान पर अभी तक 14 मैच खेले हैं और 38 के शानदार औसत से 304 रन बनाये है लेकिन पिछले साल वापसी के बाद से उन्होंने इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 71 के औसत से 142 रन बनाये हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल रहे। एक अनुभवी ख़िलाड़ी के तौर पर दिनेश कार्तिक नम्बर 4 पर विश्व कप में भारत के लिए बेहतरीन विकल्प रहेंगे। सुरेश रैना भारतीय टीम के लिए पिछले 2 साल से सुरेश रैना ने एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उनकी टीम में वापसी हुई है। सुरेश रैना ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन किया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में अगर उनका प्रदर्शन शानदार रहा, तो वह जल्द ही भारत के लिए एकदिवसीय प्रारूप में भी खेलते नजर आयेंगे। इसलिए विश्व कप 2019 के लिए रैना को भी नम्बर 4 पर एक बेहरतीन विकल्प आंका जा सकता है। रैना ने भारत के लिए नंबर 4 पर 20 मैचों में बल्लेबाजी की है और 45 के औसत से 675 रन बनाये हैं, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे। अजिंक्य रहाणे दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली ने यह साफ़ कर दिया कि अजिंक्य रहाणे को वनडे मैचों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करवायेंगे। सीरीज के पहले मैच में रहाणे ने अपनी मौजूदगी को सही भी साबित किया है। पहले एकदिवसीय मैच में रहाणे ने 79 रनों की अहम पारी खेली। अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन पिछले विश्व कप में भी नम्बर 4 पर बेहतरीन रहा था, इसलिए रहाणे मौजूदा बल्लेबाजों में भारत के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं। रहाणे ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 23 मैच खेले हैं और तक़रीबन 40 के औसत से 782 रन बनाये हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे हैं। ( युवराज सिंह भी विश्व कप 2019 के लिए प्रबल दावेदार हैं। अगर वह भारतीय टीम में वापसी करते हैं, तो एक अनुभवी बल्लेबाज के नाते वह इस स्थान पर उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं। युवराज सिंह ने इस स्थान पर 114 मैच खेले हैं और 35.20 के औसत से 3415 रन बनाये हैं, जिसमें 6 शतक और 17 अर्धशतक शामिल रहे। )