भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और 6 वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाना है। इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ी बात बताते हुए कहा कि अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए टीम इंडिया में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची लगभग तैयार कर ली गई है। उनके अनुसार चौथे स्थान पर किसको लिया जा सकता है, इस पर तय करने के अलावा बाकी स्थानों पर शामिल किये जाने वाले नामों को तय किया जा चुका है। कोहली ने कहा कि विश्वकप के लिए टीम लगभग पूरी हो चुकी है और चौथे स्थान पर जिसे मौका मिलेगा उसे भुनाना होगा। किसी को नहीं पता कि फॉर्म कैसी रहेगी इसलिए बदलाव भी हो सकते हैं। उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल के रूप में दो कलाई वाले स्पिनर होने पर ख़ुशी भी जताई। उन्होंने कहा कि दोनों ही गेंदबाज विविधताओं से भरे हुए हैं और उनका रहना टीम के लिए फायदेमंद है। विराट कोहली ने विश्वकप में समय कम होने के बारे में बात करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संयोजन स्थापित करने के लिए हमने विकल्पों पर भी काफी ध्यान दिया है। नंबर छह पर उन्होंने धोनी के होने से टीम को लाभ होने की बात कहते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वन-डे में उन्हें अहम कड़ी बताया। इसे भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर की बेटियों को भा रहा है पापा की टीम सनराईज़र्स हैदराबाद का एंथम गीत गौरतलब है कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप से पहले भारतीय टीम को इस वर्ष के मध्य में आईपीएल के बाद इंग्लैंड में खेलने के लिए जाना है, ऐसे में सभी खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने में भी आसानी रहेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को होगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच में विजय प्राप्त करके बढ़त लेने की होगी। एबी डीविलियर्स पहले ही चोट के चलते शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो चुके हैं।