आईपीएल का 11वां सीज़न 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी खत्म हो चुकी है। इस बार के आईपीएल में दो साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फिर से खेलने को तैयार हैं। आईपीएल में फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद दोनों टीमों को दो साल के लिए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। अब टीमें आईपीएल 11 में अपना दम दिखाने को वापस आ चुकी हैं। वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर आस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी उत्साहित दिख रहे हैं। मजे की बात ये है कि उनसे भी ज्यादा एक्साइटेड उनकी बेटियां हैं। इस बात की पुष्टि खुद डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो कर के की है। दरअसल डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। वॉर्नर की कप्तानी में ही आरसीबी को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के खिताब जीता था। हर सीजन में वॉर्नर अपने टीम और प्रशंसकों को धमाकेदार पारियों का लुत्फ उठाने पर मजबूर करते आए हैं। शायद इसीलिए एसआरएच ने टीम के तमाम खिलाड़ियों को बदलने के बाद भी वॉर्नर को हाथ से नहीं जाने दिया। इसे भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी में खुद के लिए लगी बोली को लेकर एंड्रू टाई ने जताया आश्चर्य डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी बेटियां डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो की मजेदार बात ये है कि वॉर्नर की बेटियों ने सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहन रखी है। ये दोनों बच्चियां जिस संगीत पर झूम रही हैं वो सनराइजर्स हैदराबाद का एंथम गीत ही है।
वॉर्नर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ' दोनों बेटियां हैदराबाद के गीत सुनकर काफी उत्साहित हो जाती हैं। वो बार-बार नॉनस्टॉप मुझसे वही बजाने को कह रही हैं और उस पर डांस कर रही हैं। मैं एक बार फिर से नारंगी जर्सी पहन टीम के लिए खेलनो को लेकर काफी उत्साहित महसूस कर हूं।'