आईपीएल 2018 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खरीदे गए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रू टाई ने अपने लिए लगी बोली को लेकर आश्चर्य जताया है। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा है। कई सालों तक पर्थ और इंग्लैंड के लिए क्लब क्रिकेट खेलने वाले टाई के लिए यह बहुत अच्छी खबर थी। पिछले साल टाई आईपीएल में गुजरात लायंस की तरफ से खेलते थे। टाई ने बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉरचर्स का प्रतिनिधित्व करने के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवर क्रिकेट भी खेला है। आईपीएल की नीलामी पूरी होने के बाद 30 जनवरी को टाई ने इंग्लैंड के विरुद्ध पर्थ में खेले गए पांचवें वन-डे में तूफानी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर 5 विकेट झटके। हालांकि सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से जीत मिली। टाई ने कहा कि 4 से 5 वर्ष पहले मैं प्रोफेशनल नहीं हुआ करता था लेकिन अभी मेरा सपना पूरा होने जैसा महसूस हो रहा है। उन्होंने काफी ख़ुशी जताते हुए यह बातें कही और आईपीएल के लिए लगी बोली पर आश्चर्य भी जताया। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए टाई ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किये गए हैं। इसे भी पढ़ें: विश्वकप के लिए टीम लगभग तय: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को वन-डे सीरीज में 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टी20 त्रिकोणीय सीरीज में कंगारू टीम अपना प्रदर्शन सुधारने का प्रयास जरुर करेगी। टाई ने इस बारे में कहा कि ऑस्ट्रेलिया को कुछ शानदार जीत दर्ज करने का अच्छा मौका मिला है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन उस रैंकिंग को भुलाकर हम आगे बढ़ना चाहते हैं और टॉप पर आना चाहते हैं, जहाँ हमें होना भी चाहिए था। टाई के अलावा क्रिस लिन भी चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 प्रारूप में मैदान पर उतरने को तैयार हैं।