#3 जब सचिन और द्रविड़ से जा उलझे स्लेटर
यह बात साल 2001 की हैं, उन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई हुई थी। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का सबसे पहला टेस्ट मैच मुंबई के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को करारी 10 विकेट की शिकस्त दी थी।
इस मुकाबले के दौरान ऐसा कुछ हुआ था जो आज भी क्रिकेट जगत के जाने माने विवादों में से एक माना जाता हैं। इस मैच में राहुल द्रविड़ ने एक पुल शॉट खेला और गेंद मिस्टाइम होकर हवा में चली गयी, जिसे माइकल स्लेटर ने एक शानदार डाइव लगाकर पकड़ लिया। कैच तो पकड़ लिया गया, लेकिन द्रविड़ इस कैच से संतुष्ट नहीं दिखे और मैदान पर मौजूद अंपायर ने भी उन्हें नॉटआउट करार दिया।
अंपायार के फैसले के बाद माइकल स्लेटर राहुल द्रविड़ के साथ साथ सचिन तेंदुलकर के साथ भी बहस करने लगे। इतना ही नहीं स्लेटर ने द्रविड़ के साथ गाली गलोज भी की, जिसके बाद माइकल स्लेटर पर जुर्माना लगा दिया गया।