#1 जब पोंटिंग से भीड़ पड़े ज़हीर (2010)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बहुचर्चित विवादों की बात हो रही हो और रिकी पोंटिंग के साथ साथ ज़हीर खान जैसे दिग्गजों के नाम का जिक्र तक ना हो ऐसा भला कैसे संभव हैं। यह बात साल 2010 की हैं, जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम रिकी पोंटिंग की कप्तानी में भारत दौरे पर आई थी।
इस सीरीज का पहला टेस्ट मोहाली के मैदान पर खेला गया था, जहाँ रिकी पोंटिंग एक रन आउट का शिकार हो गये थे। रन आउट होने के बाद जब पोंटिंग ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे, तब ज़हीर खान और उनके बीच कहासुनी हो गयी। दरअसल हुआ कुछ यूँ था, कि पोंटिंग के ड्रेसिंग रूम लौटते हुए जहीर ने उन पर कुछ टिप्पणी कर दी।
जिसे सुनने के बाद रिकी पोंटिंग गुस्से से पीछे मुड़े और ज़हीर खान को कुछ कहने लगे। बस फिर क्या था, दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ समय तक बहस चलती रही। अच्छी बात यह रही, कि बाद मई मैदान पर मौजूद अम्पायर बिली बॉडेन ने मामले को संभाल लिया और बात आगे नहीं बढ़ी।