5 बडे़ खिलाड़ी जिनको दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं मिली जगह, संजू सैमसन समेत ये नाम शामिल

India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
संजू सैमसन को दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं मिली जगह - Source: Getty

5 Big Players to miss out Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के आयोजन सहित टीम और खिलाड़ियों के नाम की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से 22 सितंबर के बीच खेला जाएगा, जिसमें कुल चार टीमें प्रतिभाग करती नजर आएंगी। इस साल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में अंततः सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। ऐसे में दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए कई बड़े खिलाड़ियों के नामों का ऐलान होने के बाद संजू सैमसन समेत कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

बता दें कि, फैंस को इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन जाहिर तौर पर चयनकर्ताओं ने इन्हें अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं समझा है। दलीप ट्रॉफी 2024 में शामिल चारों टीमों के नाम टीमों के नाम टीम ए, टीम बी, टीम सी और टीम डी हैं, जिनकी कप्तानी क्रमशः शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर करते नजर आएंगे।

Duleep Trophy 2024 में इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

5. प्रदोष रंजन पॉल- साल 2019 में दिल्ली के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले प्रदोष रंजन पॉल तमिलनाडु के उभरते हुए युवा बल्लेबाज हैं। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन में तमिलनाडु के लिए सर्वाधिक 631 रन बनाए थे। इसी के साथ प्रदोष ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका ए खिलाफ इंडिया ए के लिए डेब्यू करते 209 गेंदों शानदार 163 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में इन शानदार आंकड़ों के साथ सभी को उम्मीद थी कि प्रदोष को दलीप ट्रॉफी के लिए चयनित किया जाएगा, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका।

4. हनुमा विहारी- बीते कुछ समय से विवाद के चलते सुर्खियों में रहने वाले हनुमा विहारी भी दलीप ट्रॉफी में अपनी जगह नहीं बना सके। आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू स्तर पर खेलने वाले हनुमा विहारी ने बीते साल रणजी ट्रॉफी के दौरान आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर राजनीतीकरण का आरोप लगाया था। हनुमा विहारी भारत के लिए कुछ 16 टेस्ट मैच खेलने के साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 124 मैचों में 9,325 रन बना चुके हैं। हालांकि, बावजूद इसके उनका चयन दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं हुआ।

3. अभिषेक शर्मा- आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा के नाम बीते आईपीएल सीजन में 484 रन दर्ज हैं। इसी के साथ वह 24 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं। ऐसे में प्रतिभा के दम पर सबकी उम्मीदों के विपरीत अभिषेक का चयन दलीप ट्रॉफी के लिए में हुआ। ऐसे में वह संभवतः टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए नई राह तलाशेंगे।

2. रिंकू सिंह- टी20 में मध्यक्रम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बीते कुछ सालों से सभी को प्रभावित किया है। रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह अबतक अपने 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 3,000 से अधिक रन बना चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके अभी उनका दलीप ट्रॉफी खेलने का इंतजार जारी रहेगा।

1. संजू सैमसन- इस लिस्ट में सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम संजू सैमसन का है, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान भी हैं। टी20 टीम में संजू के चयन के विपरीत उन्हें हमेशा टेस्ट क्रिकेट से दूर रखा गया है। हालांकि, केरल से आने वाले इस खिलाड़ी ने 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 3,623 रन बनाए हैं। ऐसे में अब संजू सैमसन का दलीप ट्रॉफी खेलने का इंतजार और लंबा रहने वाला है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications