क्रिकेट खिलाड़ी अपने मैच खेलने के लिए दुनियाभर के देशों में यात्रा करते हैं। अगर वो रविवार की सुबह मुंबई में कॉफ़ी का आंनंद ले रहे हैं तो बेहद मुमकिन है कि वो सोमवार की सुबह मेलबर्न में नाशता करते हुए दिखाई देंगे। इससे साबित होता है कि क्रिकेट कितना वयस्त रहते हैं।
ज़्यादा यात्रा करना भले ही थका देने वाला अनुभव हो लेकिन इससे कई नए लोगों से मिलने का मौका भी मिलता है। कई खिलाड़ी विदेशी दोस्तों से मुलाक़ात करते करते अपना दिल दे बैठते हैं। हमने इस तरह की घटनाएं बार-बार देखीं हैं। कई भारतीय महिला को पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करते देखा गया है तो कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारतीय महिला को जीवनसाथी बना लेते हैं।
इन क्रिकेटर ने बार-बार ये साबित किया है कि प्यार किसी सरहद का मोहताज नहीं होता। प्यार किसी बंधन को नहीं मानता ये किसी से कभी भी हो सकता है। हांलाकि ऐसे क्रिकेटर की लिस्ट काफ़ी लंबी है जिन्होंने विदेशी महिलाओं से शादी की है, लेकिन यहां हम उनमें से सिर्फ़ 5 खिलाड़ियों की चर्चा कर रहे हैं।
#1 शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा
जब पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने अपने प्यार का ऐलान दुनिया के सामने किया तो सरहदों का बातें काफ़ी पीछे छूट गईं। हांलाकि दोनों मशहूर हस्ती थे और एक दूसरे के नाम से परिचित थे, लेकिन साल 2004 में पहली बार दोनों की मुलाक़ात हुई। दोनों भारत या पाकिस्तान में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट शहर में पहली बार मिले थे। दूसरी दफ़ा इनकी मुलाक़ात तब हुई जब शोएब मलिक एक बार सानिया मिर्ज़ा का मैच देखने गए थे। दोनों ने एक दूसरे से मिलने के महज़ 5 महीने बाद ही शादी कर ली थी।
ये शादी बिलकुल आसान नहीं थी, हांलाकि दोनों ने अपने इस रिश्ते को बख़ूबी निभाया है। दोनों ही खिलाड़ियों की वतनपरस्ती पर कई बार सवाल उठाए जाते हैं, ख़ासकर तब, जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो रहा होता है। एक ख़बर के मुताबिक सानिया और शोएब को शादी न करने के लिए धमकी भरे फोन कॉल्स आए थे। इस मुश्किलों के बावजूद दोनों ने 12 अप्रैल 2010 को शादी कर ली थी। शादी के बाद इस जोड़े ने दुबई में अपना मकान ले लिया, ताकि दोनों को एक साथ रहने में मुश्किल न हो।
#2 शॉन टेट और माशूम सिंघा
शॉन टेट ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म एडिलेड शहर हुआ था। उन्होंने कंगारू टीम के लिए 35 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेले हैं। आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में खेल चुके हैं। दूसरी तरफ़ मासूम सिंघा का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता एक पायलट और मां हाई स्कूल टीचर हैं। माशूम पेशे से एक मॉडल हैं, उनकी बहन शमिता सिंघा भी मॉडलिंग करती हैं और उन्होंने साल 2001 में फ़ेमिना मिस इंडिया अर्थ का ख़िताब जीता था।
शॉन और सिंधा ने करीब 4 साल तक डेटिंग की और फ़िर साल 2014 में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों पहली बार फ़्रांस की राजधानी पेरिस में मिले थे और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। उनकी शादी मुंबई में शानदार तरीके से हुई थी। युवराज सिंह और ज़हीर ख़ान ने इनकी शादी में शिरकत की थी। दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए मुंबई और एडिलेड की यात्रा करते रहते थे। आख़िरकार शॉन टेट ने भारतीय नागरिकता हासिल कर ली।
#3 शिखर धवन और आएशा मुखर्जी
शिखर धवन कुछ सालों से टीम इंडिया के भरोसेमंद ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं उन्हें प्यार से ‘गब्बर’ बुलाया जाता है। उनका जन्म साल 1985 में दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने साल 2010 में वनडे में डेब्यू किया था। आईपीएल मे फ़िलहाल वो सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के लिए खेलते हैं। इससे पहले वो दिल्ली डेयरडिविल्स और मुंबई इंडियंस टीम का भी हिस्सा रहे हैं। दूसरी तरफ़ धवन की पत्नी आएशा का जन्म मेलबर्न में हुआ था। वो बंगाली परिवार से संबंध रखती हैं। वो पेशे से बॉक्सर हैं।
शिखर धवन और आएशा मुखर्जी की आपसी पहचान पहली बार सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक के ज़रिए हुई थी। इसमें उनकी मदद सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने की थी। साल 2009 में दोनों की सगाई हुई और साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के वक़्त धवन की पत्नी उनसे उम्र में 12 साल बड़ी थीं और आएशा की पहली शादी से 2 बेटियां भी हैं। धवन को इस शादी के लिए अपने मां-बाप को मनाने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। 2014 में आएशा ने शिखर के बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जोरावर रखा गया।
#4 मोहम्मद आमिर और नरगिस
6 फ़ीट और 2 इंच लंबे पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ उस वक़्त सुर्ख़ियों में आ गए थे जब उनका नाम साल 2010 में स्पॉट फ़िक्सिंग में आया था। इंग्लिश मीडिया ‘न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड ने स्टिंग’ ऑपरेशन के ज़रिए फ़िक्सिंग में आमिर के रोल को साबित किया था। इसका नतीजा ये हुआ कि आमिर को जानबूझकर नो बॉल फेंकने के लिए 5 साल का बैन लगा दिया गया।
इस केस की सुनवाई के लिए उन्हें इंग्लैंड के साउथवर्क क्राउन कोर्ट में जाना पड़ा, जहां उनकी मुलाक़ात एक महिला वकील से हुई जिसका नाम नरगिस है। नरगिस एक बंगाली-ब्रिटिश महिला हैं जिन्होंने इंग्लैंड आमिर के केस की पैरवी की थी। किस्मत में दोनों को एक साथ होना मंज़ूर था, दोनों को एक दूसरे से प्यार हे गया। जेल से रिहा होने के बाद दोनों ने शादी कर ली। अमिर और नरगिस का प्यार क्रिकेट इतिहास का एक दिलचस्प वाक्या बन गया।
#5 मुथैया मुरलीधरन और माधिमलार रामामूर्थी
मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। शुरुआत में मुरलीधरन कभी शादी के बारे में ज़्यादा नहीं सोचते थे, लेकिन माधिमलार रामामूर्थी से मिलकर उन्होंने अपने इरादे बदल लिए। मधिमालार का घर चेन्नई में था, उनके पिता चेन्नई में मलार अस्पताल के फ़ाउंडर हैं।, मुरली और मधिमालार की शादी साल 2005 में हो गई थी। साल 2006 में मधिमालार ने मुरली के बेटे को जन्म दिया।
अब मुरलीधरन और मधिमालार की पहली मुलाक़ात कैसे हुई, ये किस्सा भी दिलचस्प है। एक बार मुरली और तमिल एक्टर वगाई चंद्रशेखर किसी टीवी स्टूडियो में मिले। मुरली ने वगाई से कहा कि उनकी मां आपकी बहुत बड़ी फ़ैन हैं और आपसे मिलना चाहतीं हैं। वगाई ने मुरली की मां से मुलाकात की। मुरली की मां ने वसाई से कहा कि वो अपने बेटे के लिए लड़की खोज रही हैं। मधिमालार को वसाई चंद्रशेखर जानते थे और इस शादी में उन्होंने मध्यस्थ की भूमिका निभाई।
लेखक- उमैमा सईद
अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।