#5 मुथैया मुरलीधरन और माधिमलार रामामूर्थी
मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। शुरुआत में मुरलीधरन कभी शादी के बारे में ज़्यादा नहीं सोचते थे, लेकिन माधिमलार रामामूर्थी से मिलकर उन्होंने अपने इरादे बदल लिए। मधिमालार का घर चेन्नई में था, उनके पिता चेन्नई में मलार अस्पताल के फ़ाउंडर हैं।, मुरली और मधिमालार की शादी साल 2005 में हो गई थी। साल 2006 में मधिमालार ने मुरली के बेटे को जन्म दिया।
अब मुरलीधरन और मधिमालार की पहली मुलाक़ात कैसे हुई, ये किस्सा भी दिलचस्प है। एक बार मुरली और तमिल एक्टर वगाई चंद्रशेखर किसी टीवी स्टूडियो में मिले। मुरली ने वगाई से कहा कि उनकी मां आपकी बहुत बड़ी फ़ैन हैं और आपसे मिलना चाहतीं हैं। वगाई ने मुरली की मां से मुलाकात की। मुरली की मां ने वसाई से कहा कि वो अपने बेटे के लिए लड़की खोज रही हैं। मधिमालार को वसाई चंद्रशेखर जानते थे और इस शादी में उन्होंने मध्यस्थ की भूमिका निभाई।
लेखक- उमैमा सईद
अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।