5 cricketers who married sports anchor: कहावत है ना कि प्यार कभी भी, किसी से भी हो जाता है। यह कहावत भारतीय क्रिकेटर्स पर बिल्कुल फिट बैठती है। भारतीय क्रिकेटर्स ने अपनी प्रेमिका को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए ना ही धर्म के बारे में सोचा और ना ही देश- विदेश के बारे में। भारतीय क्रिकेटर्स ने जिससे प्यार किया उसे अपना जीवनसाथी भी बनाया। आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने स्पोर्टस एकंर से शादी रचाई है। जब भी इस तरह की जोड़ी की बात होती है तो सबसे पहले जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन का नाम जुबां पर आता है।
लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको जसप्रीत बुमराह के अलावा ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने स्पोर्टस एंकर से शादी की है। सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेशी क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने स्पोर्टस एंकर से शादी की है।
5.जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्टस एकंर संजना गणेशन से शादी रचाई है। दरअसल जसप्रीत और संजना की पहली मुलाकात आईपीएल 2013 के सीजन में हुई थी। संजना ने जसप्रीत का इंटरव्यू लिया था। संजना और जसप्रीत ने अपने रिश्ते को काफी समय तक मीडिया की नजरों से दूर रखा। कि जसप्रीत और संजना ने शादी से पहले दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। अब दोनों का एक बेटा अंगद है।
4.स्टुअर्ट बिन्नी
भारतीय पूर्व ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने स्पोर्टस एंकर से शादी रचाई है। स्टुअर्ट बिन्नी और एंकर मयंती लैंगर की मुलाकात 2008 में हुई थी। स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर ने 2012 में शादी की। मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी ने 2020 में इस दुनिया में एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया।
3.मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल की वाइफ स्पोर्ट एंकर हैं, मार्टिन गप्टिल की लव स्टोरी भी बुमराह जैसा ही है। मार्टिन और स्पोर्ट्स एंकर लॉरा मैकगोल्ड्रिक की पहली मुलाकात ‘द क्रिकेट शो’ पर हुई थी। तब लॉरा मैकगोल्ड्रिक ने उनका इंटरव्यू लिया था। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई जो कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। सितंबर 2014 में ऑकलैंड में मार्टिन गप्टिल और लॉरा मैकगोल्ड्रिक ने शादी की।
2.बेन कटिंग
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन ने क्रिकेट प्रजेंटेटर एरिन हॉलैंड से शादी की है। एरिन हॉलैंड और बेन कटिंग की मुलाकात 2014 के अंत में हुई थी। बेन कटिंग और एरिन शादी से पहले एक- दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। उनकी पत्नी एरिन हॉलैंड मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया रह चुकी हैं। इसके अलावा वे टीवी प्रेजेंटर, होस्ट, एंकर, मॉडल, डांसर और समाजसेवी भी हैं।
1.शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर शेन वॉटसन और फॉक्स स्पोर्ट्स एंकर ली फरलॉग की मुलाकात पहली बार 2006 में हुई थी। दोनों को खेल के प्रति रुचि थी, खेलों के प्रति जुनून ने दोनों के बीच दोस्ती को प्यार में बदल दिया। कुछ सालों तक डेट करने के बाद शेन वॉटसन और ली फरलॉग ने 29 मई 2010 को शादी की थी।