Virat Kohli record at Melbourne Cricket Ground: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का सफर अब अपने चौथे टेस्ट की तरफ अग्रसर है। जहां दोनों ही टीमों के बीच 26 दिसंबर से सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न पहुंच गई है और यहां पर दम भरने के लिए उतरेगी।
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। अब यहां से टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ आगे बढ़ने पर होंगी। जिसके लिए भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म में वापसी सबसे अहम होगी। किंग कोहली के बल्ले से पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक निकला था, लेकिन इसके बाद से उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है।
क्या विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट में करेंगे वापसी?
टीम इंडिया की इस रन मशीन के बल्ले से लय नहीं देखने को मिल रही है। जहां वो इस सीरीज के 3 टेस्ट मैच की 5 पारी में सिर्फ 126 रन बना सके हैं। यानी एक 100 रन की पारी को निकाल दें तो कोहली ने बाकी की 4 पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए हैं। ऐसे में इस बुरी फॉर्म को देखते हुए फैंस उनसे उनके सबसे फेवरेट ग्राउंड में से एक मेलबर्न में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। तो क्या ये दिग्गज बल्लेबाज MCG में वापसी करेंगे? ये एक बड़ा सवाल है, लेकिन मेलबर्न के आंकड़ें देखकर तो भारतीय फैंस का भरोसा बढ़ जाएगा।
मेलबर्न रहा है विराट कोहली का फेवरेट ग्राउंड
जी हां.... भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जलवा रहा है। इस मैदान में टीम इंडिया की इस रन मशीन के बल्ले से खूब रन निकले हैं। विराट कोहली भारत के लिए MCG में सबसे सफलतम बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने यहां पर अब तक 3 मैच की 6 पारियों में 52.57 की औसत से 316 रन बनाए हैं। इस दौरान सेंचुरी किंग ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन का रहा है। लेकिन विराट इस मैदान में 2018 की सीरीज के बाद से नहीं खेले हैं। उम्मीद है कि अपने इस पसंदीदा मैदान में वो एक बार फिर से पुरानी लय में लौट आएंगे।