#4 चेतेश्वर पुजारा
साल 2010 में चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू सत्र में खूब रन बटोरे, जिस कारण उन्हें टेस्ट टीम में चुना गया। पुजारा ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया मगर उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में नाकाफी सिद्ध हुआ।
भारतीय कप्तान एमएस धोनी पुजारा की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने पुजारा को टीम में शामिल किया। आज चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 68 टेस्ट मैचों में 5426 बना लिए हैं।
#3 रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। साल 2010 में हुए टी20 विश्वकप में उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा। धोनी की कप्तानी में जडेजा ने अपने खेल में काफी सुधार किया।
साल 2012 में आईपीएल में जडेजा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम से जडेजा ने उम्दा प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन में काफी निरन्तरता आई, जिसका श्रेय उन्होंने कप्तान धोनी को दिया। धोनी की कप्तानी में ही जडेजा टेस्ट में नम्बर वन गेंदबाज बने थे।