टी20 इंटरनेशनल की शुरुआत 2006 से हुई थी जिसके बाद वर्ल्ड कप ने इस फॉर्मेट को काफी ज्यादा प्रसिद्ध कर दिया। इसके बाद कई सारे टी20 लीग की शुरुआत हुई और यह खेल हर देश तक पहुंच गया। टी20 फॉर्मेट को फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यहां काफी सारे चौके और छक्के लगते हैं।
कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने के लिए खिलाड़ी अक्सर जोखिम भरे शॉट्स खेलते हैं जिससे बाउंड्रीज लगे और टीम को फायदा हो। आज से कुछ सालों पहले 50 ओवर्स में 250 रन बनना काफी बड़ी बात थी लेकिन टी20 के आने से अब 120 गेंदों में 200 रन भी कम लगते हैं।
दुनिया भर में काफी सारे बल्लेबाज है जो ढेरों छक्के लगाते हैं। इस दौरान उनके पास टी20 में सिक्स लगाने का सबसे अच्छा मौका होता है। शुरुआत में पावरप्ले रहता है जिसमें सिर्फ 2 फील्डर्स बाहर लगते हैं और इस दौरान बाउंड्रीज लगाना आसान रहता है।
सेट जाने के बाद टी20 इंटरनेशनल में छक्के लगाना बहुत ज्यादा आसान काम है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
#3 इयोन मॉर्गन- 96 छक्के
इयोन मॉर्गन इंग्लैंड टीम के सबसे अच्छे टी20 बैट्समैन है। इसके अलावा अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में कप्तानी भी करते हैं। मोर्गन ने 2009 में टी20 में डेब्यू किया था और इतने सालों में उन्होंने काफी ज्यादा सुधार कर लिया है। इयोन ने टी20 में 96 छक्के लगाए हैं, वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज है। इयोन मोर्गन के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़े भी काफी अच्छे है।
#4 कॉलिन मुनरो- 100 छक्के
कोलिन मुनरो ने 2012 ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। पिछले कुछ सालों से यह खिलाड़ी टी20 में काफी ज्यादा नाम कमा रहा है। वह न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए अमूमन ओपनिंग करते हैं। मुनरो को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।
#3 क्रिस गेल- 105 छक्के
क्रिस गेल को यूनिवर्सल बॉस कहा जाता है। टी20 क्रिकेट में उनसे अच्छा बल्लेबाज कोई नहीं है। वह अपने देश के लिए कम मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने टी20 लीग में कई सारे मैच खेले हैं। गेल ने 2006 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था, अब तक वे 105 छक्के जड़ चुके हैं।
#2 मार्टिन गप्टिल- 113 छक्के
मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े टी20 बल्लेबाज है। कोलिन की तरह ही मार्टिन भी खूब छक्के लगाते हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2009 में डेब्यू किया था और वह उसके बाद से ही टीम का अहम हिस्सा है। वह अब काफी कम टी20 मैच खेलते हैं।
#1 रोहित शर्मा- 120 छक्के
रोहित शर्मा को भारत का सबसे अच्छा टी20 बल्लेबाज कहा जा सकता है। विराट और रोहित की टी20 में बढ़िया जोड़ी जमती है। वह अपनी जबरदस्त बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। रोहित ने 2007 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, अब तक 120 छक्के जड़कर वे इस लिस्ट में टॉप पर हैं।