#2 मोहित शर्मा (50 लाख)
मोहित शर्मा का प्रदर्शन 2012-13 के दौरान काफी अच्छा रहा जिसने उनको आईपीएल में अलग पहचान दिलाई और चेन्नई सुपर किंग्स टीम में जगह दिलाई। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 20 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उनको भारतीय वनडे टीम में भी जगह मिली। अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए उन्होंने अगले आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 23 विकेट हासिल किए।
उसके बाद वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने शामिल हो गए और अगले तीन सीजन से उनके साथ जुड़े हुए है। लेकिन पिछले 2-3 सालों से उनका प्रदर्शन गिरा है। उन्होंने पिछले सीजन में 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए है और उन्हें अपने बेस प्राइस से ज्यादा कीमत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन करके उनकी टीमों ने गलती कर दी