#3 सरफराज खान (20 लाख)
सरफराज खान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने 18 साल की उम्र में अपनी टीम में शामिल किया था। वह आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। उन्होंने आईपीएल सीजन 8 और सीजन 9 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और आने वाले सालों में वह आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते थे लेकिन अचानक से चोट के कारण वह सीजन 2017 में नहीं खेल पाए।
हालांकि 2018 सीजन में उनको दोबारा टीम में शामिल किया गया। लेकिन दोबारा उनको टीम में चुनना टीम की सबसे बड़ी गलती रही। उन्होंने अगले सीजन में सात मैचों में मात्र 51 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब उन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा है। लेकिन इस बार इनके महंगे बिकने की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: पिछले साल नहीं बिकने वाले 5 खिलाड़ी जो इस बार नीलामी में महंगे बिक सकते हैं