आईपीएल 2019: पिछले साल नहीं बिकने वाले 5 खिलाड़ी जो इस बार नीलामी में महंगे बिक सकते हैं

Dale Steyn

2019 आईपीएल नीलामी 18 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित की जाएगी। हमेशा की तरह इस बार भी आईपीएल सीजन 12 के लिए बहुत बड़े खिलाड़ी आइपीएल नीलामी में जाएंगे। हालांकि आईपीएल 2019 भारत में खेला जाएगा या भारत के बाहर इसका अभी तक चयन नहीं हुआ है और ये भी अभी एक रहस्य बना हुआ है।

2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाला है, कई क्रिकेट बोर्ड मई के अंत तक अपने खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए शायद वापस बुला सकते हैं। ऐसे में कुछ सबसे बड़े सितारे टूर्नामेंट की पूरी अवधि के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।

इस साल अपने बेहतरीन खेल के साथ कई खिलाड़ी क्रिकेट में प्रभावित करने में कामयाब रहे जो कि आईपीएल 2018 की नीलामी में नहीं बिके थे। ऐसे में एक नजर उन्हीं टॉप खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2018 की नीलामी में बिना बिके रह गए थे लेकिन इस बार महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

5. जेसन होल्डर

Jason Holder

जेसन होल्डर उस टीम का सदस्य रह चुरे हैं, जिसमें कप्तान डेरेन सैमी ने भारत में वेस्टइंडीज को आईसीसी विश्व टी20 2016 जीताया था। सनराइजर्स हैदराबाद (2014 और 2015) और कोलकाता नाइट राइडर्स (2016) के अलावा आईपीएल में वे चेन्नई की तरफ से भी खेल चुके हैं।

2017 की नीलामी से पहले दो बार के विजेता केकेआर टीम से उन्हें रिलीज कर दिया गया था। हालांकि वो नीलामी 2018 में बिना बिके रह गए थे। मौजूदा वेस्टइंडीज टेस्ट और वनडे कप्तान होल्डर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपया है। कई लोगों ने सोचा कि वह अपने उच्च बेस मूल्य के कारण पिछले सीजन के आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे।

उनकी उम्र मात्र 27 साल है और उनके पक्ष में उनका बेहतरीन फॉर्म भी है। विंडीज के कप्तान, जिन्होंने टी -20 में 638 रन और 61 विकेट लिए हैं, शायद वे आईपीएल 2019 में बेहतरीन खरीद साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 टीमें जो मौजूदा समय में काफी कमजोर नजर आ रही हैं

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

4. मोइसिस हेनरिक्स

Moises Henriques

घरेलू सर्किट में न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेला है।

2016 आइपीएल में 7.98 की इकॉनोमी रेट से 12 विकेट लिए 182 रन बनाए। साथ ही खिताब जीतने में टीम की मदद की। 3219 रन और 107 विकेट के साथ वे टी20 प्रारूप के एक आदर्श खिलाड़ी है। वह डेथ ओवरों में अपने सटीक यॉर्कर्स और कटर के साथ विरोधी बल्लेबाजों को बांध के रख सकते हैं ।

57 आईपीएल मैचों में, हेनरिक्स ने 128.17 की स्ट्राइक रेटर से 969 रन बनाए हैं और 8.38 की इकॉनमी से उनके नाम 38 विकेट भी हैं। वे इस साल 2019 की नीलामी प्रकिया में भी काफी महंगे साबित हो सकते हैं|

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए 12वां सीजन आखिरी साबित हो सकता है

3. डेल स्टेन

Dale Steyn

इस दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने सुरेश रैना की अगुवाई में गुजरात के लिए 2016 संस्करण में आईपीएल खेला था। उस सत्र में वे सिर्फ एक ही मैच खेल सके थे। दुर्भाग्यवश, अक्सर चोट लगने से उनके करियर का एक बड़ा हिस्सा बेकार रहा है। आईपीएल में नौ सत्र खेलने के बाद स्टेन ने मात्र 6.72 की इकॉनमी रेट से 92 विकेट लिए हैं।

पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान स्टेन ने सात विकेट लिए। और हैं। ये तेज गेंदबाज, जो 100 आईपीएल विकेट से मात्र आठ विकेट दूर हैं। ऐसे में नीलामी में एक बार फिर वे काफी महंगे साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: वनडे रैंकिंग के लिहाज से 3 खिलाड़ी जिनके ऊपर सभी टीमों की नजर होगी

2. निकोलस पूरन

Nicolas Pooran

शारजाह में हुए टी10 लीग के हाल ही में हुए दूसरे संस्करण में विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपने उच्चतम स्कोर 77 के साथ नौ मैचों में 324 रन बनाए। टूर्नामेंट के दौरान 23 वर्षीय ने 21 चौके और 33 छक्के जमाए। 245.45 की स्ट्राइक रेट से स्कोरिंग की और उन्होंने अपने पक्ष (नॉर्दर्न वॉरियर्स) के पहले टी10 खिताब में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पूरन ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेला है। वहीं उन्होंने 141.12 की स्ट्राइक रेट से 1249 टी20 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले महीने चेन्नई में भारत के खिलाफ अपना पहला टी20 अर्धशतक लगाया था और 2019 आईपीएल नीलामियों में अपनी दावेदारी काफी मजबूती से पेश किया है उम्मीद है कि वे भी काफी महंगे साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन करके उनकी टीमों ने गलती कर दी

1. जॉनी बैर्स्टो

Jonny Bairstow

इस साल वनडे में बैर्स्टो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 46 की औसत से 22 मैचों में 1025 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 139 है।

शारजाह में हाल ही में संपन्न टी10 लीग में इस खिलाड़ी ने 24 गेंद में 84 रन बनाए और उच्चतम टी10 स्कोर दर्ज किया, जिसे बाद में उनके साथी एलेक्स हेल्स (87 रन) ने तोड़ दिया। इसके अलावा, पिछले महीने तीसरे और अंतिम टेस्ट में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ बैर्स्टो के शतक (110) ने इंग्लैंड को श्रृंखला 3-0 से जीतने में मदद की। बैर्स्टो 2018 की नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के कारण अनसोल्ड रह गए।

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने टी20 करियर में 1649 रन बनाए हैं। 2019 की नीलामी में बल्ले के साथ उनकी स्थिरता और स्टंप के पीछे उनके स्मार्ट काम को देखते हुए उन्हें अच्छी कीमत मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2019 नीलामी में युवराज सिंह को खरीद सकती है

लेखक: अश्वन राव

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications