आईपीएल 2019: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए 12वां सीजन आखिरी साबित हो सकता है 

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

आईपीएल के 12वां सीजन में अब चार महीने से भी कम समय बचा है और हमने पिछले कुछ हफ्तों में कुछ खिलाड़ियों को फेरबदल होते हुए देखा है। फ्रेंचाइजियों ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जबकि उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को टीम के साथ बनाए रखा है।

वहीं अब नीलामी के दिन ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फ्रेंचाइजी इन रिलीज खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करती हैं। आईपीएल नीलामी 2018 में विभिन्न फ्रैंचाइजियों ने कई अनुभवी भारतीय क्रिकेटरों को खरीदा था। हालांकि उनमें से कुछ अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, जबकि कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया।

ऐसे में आने वाला सीजन आईपीएल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन हो सकता है। यहां ऐसे ही 3 अनुभवी खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो शायद 2019 में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हों।

#1 युवराज सिंह

I

युवराज सिंह वर्तमान में अपने करियर के काफी खराब दौर से गुजर रहे, जिसमें वे नेशनल टीम में भी नहीं है और साथ ही किंग्स-11 पंजाब ने भी उन्हें रिलीज कर दिया है, जिसके लिए उन्होंने पिछला सीजन खेला था। इस साल की शुरुआत में ही उनका आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा था, जिसमें उन्होंने 6 मैचों में केवल 65 रन बनाए। वो भी मात्र 10.83 के औसत से। खराब फॉर्म के परिणामस्वरूप अधिकांश मैचों में उन्हें बाहर रखा गया था।

इस बार युवराज सिंह का नाम नीलामी में जाएगा और यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि उन्हे कोई खरीदार मिलता भी है या नहीं। साथ ही उम्र और फिटनेस के साथ-साथ, युवराज को आने वाले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी क्योंकि यही सीजन उनके क्रिकेट करियर का भाग्य तय करेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 गौतम गंभीर

Gambhir was released by the Delhi Daredevils management

गौतम गंभीर को बेहतरीन टी-20 खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल मे बल्लेबाज और कप्तान के रूप में बड़ी सफलताएं हासिल की है। 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स में जाने से पहले वे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज थे और उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से 2008-2010 खेले थे।

गंभीर ने 2011 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया और दो बार आईपीएल खिताब जीता (2012 और 2014)। आईपीएल 2018 नीलामी में गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था। वह अगले सत्र के नीलामी पूल में बहुत सारे अनुभव के साथ जाएंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस अनुभवी खिलाड़ी को कोई खरीदार मिलता है या वे आईपीएल 2019 में अनसोल्ड ही रह जाएंगे। ऐसे में ये सीजन उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन करके उनकी टीमों ने गलती कर दी

# 3 हरभजन सिंह

Harbhajan Singh was retained by the CSK management for the upcoming season

आईपीएल की शुरुआत के बाद से हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे। इस ऑफ स्पिनर ने आईपीएल के सभी सत्रों में 134 विकेट लिए हैं और उनकी तरफ से एक बेहतरीन मैच विनर रहे है। आईपीएल 2017 में हरभजन का मुंबई इंडियंस के लिए 11 मैचों में सिर्फ 8 विकेट थे, जो कि काफी निराशाजनक प्रदर्शन था।

वहीं पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हरभजन फ्रंट लाइन स्पिनर थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 आईपीएल मैचों में हरभजन ने 38.37 के औसत से सिर्फ 7 विकेट लिए। सौभाग्य से इस ऑफ स्पिनर को चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए बरकरार रखा गया।

हालांकि अनुभवी खिलाड़ी के लिए यह डू-और-डाई सीजन होगा क्योंकि एक और खराब सीजन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग से हमेशा हमेशा के लिए बाहर हो कर सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications