#4 मनोज तिवारी (50 लाख)
मनोज तिवारी अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं। हाल ही में बंगाल के इस क्रिकेटर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2018- 2019 में जबरदस्त प्रदर्शन किया और मात्र नौ मैचों में 366 रन बनाए। जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।
हालांकि उनको पिछले महीने किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने टीम से बाहर कर दिया है और आने वाले सीजन के लिए कई फेंचाइजियों की नजर उन पर बनी हुई है। मनोज तिवारी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते है और वह लंबी पारी खेल सकते हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है जो कि बहुत कम है। हालांकि उनके हाल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2019 सीजन में काफी अच्छी कीमत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके 3 खिलाड़ी जो इस बार काफी महंगे बिक सकते हैं