क्रिकेट रिकॉर्ड: वर्तमान में वनडे में सर्वाधिक औसत वाले 5 सलामी बल्लेबाज ( कम से कम 50 पारी )

Ankit
रोहित शर्मा

सलामी बल्लेबाज के ऊपर टीम की दिशा को निर्धारण करने की जिम्मेदारी होती है। टीम की सही या खराब शुरुआत भी इन्हीं बल्लेबाजों के ऊपर निर्भर करती है। क्रिकेट का खेल साझेदारियों पर काफी निर्भर रहता है। क्रिकेट के खेल में सलामी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा गेंदें खेलने को मिलती है। अगर वह अच्छी साझेदारी बनाते हैं तो टीम की जीत का आधार बन जाता है । भारत के पास अभी रोहित शर्मा औउर शिखर धवन की जोड़ी है जिसने टीम को कई जीत में अहम भूमिका निभाई है।

अब हम बात करते हैं उन 5 सलामी बल्लेबाजों की जिनका औसत एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा है:

# 5 मार्टिन गप्टिल ( औसत-44.06 )

मार्टिन गप्टिल

न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने अपना एकदिवसीय पर्दापण 10 जनवरी 2009 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उन पर कीवी बल्लेबाजी क्रम काफी निर्भर करती है और भरोसा दिखाती है। गप्टिल न्यूज़ीलैंड की टीम के तीनों प्रारूपों में ओपनिंग करते हैं। वह न्यूज़ीलैंड के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाया है। ऐसा कारनामा करने वाले वह विश्व के 5 वें खिलाड़ी हैं।

मार्टिन गप्टिल ने 142 पारियां बतौर सलामी बल्लेबाज खेली हैं, जिसमें उन्होंने 44.06 की औसत से 5551 रन बनाए हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 237 रन है। उन्होंने यह रन वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप 2015 में बनाये थे। यह विश्वकप का दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है। इस दौरान उन्होंने 14 शतक व 29 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं।

दायें हाथ के बल्लेबाज गप्टिल ने 18 पारियों में नम्बर तीन पर जबकि तीन पारियों में नम्बर चार पर भी बल्लेबाजी की है। उन्होंने नम्बर तीन पर खेलते हुए 33.75 की औसत से 574 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने नम्बर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 17 की औसत से 51 रन बनाए हैं।

# 4 क्विन्टन डी कॉक ( औसत-44.78 )

क्विन्टन डीकॉक

बायें हाथ के बल्लेबाज क्विन्टन डीकॉक ने अपना एकदिवसीय पर्दापण 19 जनवरी 2013 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था। वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर काफी सफल साबित हुए हैं। वह साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' भी चुने गए।

क्विन्टन डीकॉक ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 98 पारियों में बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्होंने 44.78 की औसत से 4165 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 13 शतक व 18 अर्द्धशतक भी अपने नाम किये हैं। उनका उच्चतम स्कोर 178 रन रहा है।

बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज डीकॉक ने नम्बर तीन पर दो पारियों में , जबकि नम्बर छः पर एक पारी में बल्लेबाजी की है । उन्होंने नम्बर तीन पर 33 की औसत से 47 रन बनाए हैं वहीं दूसरी ओर उन्होंने नम्बर छः पर 18 की औसत से 18 रन अपने नाम दर्ज किये हैं।

# 3 शिखर धवन ( औसत-45.37 )

शिखर धवन

शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था। मूलत: दिल्ली के रहने वाले शिखर धवन की गिनती इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष सलामी बल्लेबाजों में से होती है। शिखर बाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं जिनके जोड़ीदार रोहित शर्मा हैं। यह सलामी जोड़ी सीमित ओवरों के प्रारूप में वर्तमान में सबसे सफल जोड़ी है। उन्होंने भारतीय टीम में गौतम गंभीर की की कमी को पूरा किया है।

शिखर धवन का एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय करियर अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 122 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपने सभी मैच बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेले हैं। अपने 122 मैचों की 121 पारियों में शिखर ने 45.37 की शानदार ओसत से 5172 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 15 शतक व 27 अर्द्धशतक भी अपने नाम दर्ज किये हैं। उनका उच्चतम स्कोर 137 रन रहा है।

# 2 हाशिम अमला ( औसत-50.19 )

हाशिम अमला

दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपना एकदिवसीय पर्दापण 9 मार्च 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ किया था। वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। वह 21वीं सदी के उन सफल खिलाडियों में से रहे हैं, जो कि अपने लगभग 10 साल लम्बे करियर में भी निरन्तर रन बना रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी भी की है।

35 वर्षीय हाशिम अमला ने अब तक 174 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसकी 171 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है। उन्होंने 168 पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेली हैं और 50.19 के लाजवाब औसत से 7880 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 27 शतक और 37 अर्द्धशतक भी अपने नाम किये हैं। उनका उच्चतम स्कोर 159 रन रहा है।

प्रोटियाज बल्लेबाज ने 3 पारियां, नम्बर तीन पर भी खेली हैं और मात्र 15 की औसत से 30 रन बनाए हैं।

# 1 रोहित शर्मा ( औसत- 57.81 )

रोहित शर्मा

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले एक साल में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली है। क्रिकेट के सीमित प्रारूप में रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपना बल्लेबाजी का स्तर काफी उठा लिया है। दायें हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक 200 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसकी 194 पारियों में उन्होंने अब तक 47.89 की औसत से 7806 रन बनाए हैं।

बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन और बेहतर हुआ है। उन्होंने बतौर ओपनर 115 पारियां खेली हैं, जिसमें रोहित ने 57.81 की शानदार औसत से 5839 रन बना लिए हैं। इस बीच रोहित 14 बार नाबाद भी लौटे हैं।

अपने अब तक के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय करियर में रोहित ने 22 शतक व 39 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता