क्रिकेट रिकॉर्ड: वर्तमान में वनडे में सर्वाधिक औसत वाले 5 सलामी बल्लेबाज ( कम से कम 50 पारी )

Ankit
रोहित शर्मा

# 2 हाशिम अमला ( औसत-50.19 )

हाशिम अमला

दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपना एकदिवसीय पर्दापण 9 मार्च 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ किया था। वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। वह 21वीं सदी के उन सफल खिलाडियों में से रहे हैं, जो कि अपने लगभग 10 साल लम्बे करियर में भी निरन्तर रन बना रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी भी की है।

35 वर्षीय हाशिम अमला ने अब तक 174 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसकी 171 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है। उन्होंने 168 पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेली हैं और 50.19 के लाजवाब औसत से 7880 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 27 शतक और 37 अर्द्धशतक भी अपने नाम किये हैं। उनका उच्चतम स्कोर 159 रन रहा है।

प्रोटियाज बल्लेबाज ने 3 पारियां, नम्बर तीन पर भी खेली हैं और मात्र 15 की औसत से 30 रन बनाए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now