2018 में डेब्यू करने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी जिनका अंतर्राष्ट्रीय करियर काफी शानदार हो सकता है

Australia v India - 3rd Test: Day 3

साल 2018 भले ही ख़त्म हो गया हो लेकिन इस साल कुछ ऐसे सितारे टीम इंडिया की झोली में डाले जो शायद लंबे समय तक क्रिकेट जगत में अपनी रोशनी बिखेरते हुए नजर आएँगे। अभी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है और ये सितारे उस सीरीज में अपना जौहर दिखा रहे हैं। टीम इंडिया उस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है और इसमें बहुत बड़ा हाथ उन सितारों का भी है जिनके बारे में हम आज विस्तार से बात करने वाले हैं। आज हम आपको उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने पिछले साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया और अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। उन खिलाड़ियों का टेस्ट करियर अभी भले ही छोटा हो लेकिन उनका प्रदर्शन देखने के बाद ऐसा लगता है मानों वो लंबी रेस के घोड़े हों।

#5 पृथ्वी शॉ

CAXI v India - International 4-Day Tour Match: Day 2

अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाकर इस युवा खिलाड़ी ने बता दिया था की वो लंबी रेस के घोड़े हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज के विरुद्ध उन्होंने अपना डेब्यू किया था और सिर्फ 99 गेंदों में ही शानदार शतक जड़ दिया था। शतक लगाते ही वो सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा किया था। अब तक उन्होंने कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 237 रन बनाएं हैं। उन दो टेस्ट मैचों में उनके नाम एक शतक तथा एक अर्धशतक शामिल हैं। अपने छोटे से करियर में ही उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया। उनकी तकनीक और आक्रामक शैली को देखकर लोग उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं। फिलहाल वो चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हैं।

#4 ऋषभ पंत

England v India: Specsavers 5th Test - Day Five

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत पिछले साल इंग्लैंड दौरे से की थी। दिग्गज भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माने जाने वाले ऋषभ पंत के नाम टेस्ट में दो शतक हैं। आपको बता दें की टेस्ट में उनका पहला रन एक छक्के के रूप में था। इसके अलावा उन्होंने अपना पहला शतक भी छक्का लगाकर ही पूरा किया था। ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं उन्हें चौके छक्के लगाना बहुत पसंद है। वो टेस्ट में भी वनडे की तरह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने अब तक मात्र नौ टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.71 की शानदार औसत के साथ 696 रन बनाए हैं।

#3 मयंक अग्रवाल

Australia v India - 3rd Test: Day 4

घरेलु क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले मयंक अग्रवाल इन दिनों खूब चर्चा में हैं। घरेलू मैचों की तरह ही उनका बल्ला अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब बोल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले मयंक अग्रवाल अब तक दो मैचों की तीन पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं और उनके नाम 195 रन हैं। उन तीन पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाएं हैं। जिसने भी उनकी बल्लेबाजी को देखा वो इस युवा बल्लेबाज का कायल हो गया। अब ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा की मयंक अग्रवाल क्या इसी तरह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख पाते हैं या नहीं।

#2 हनुमा विहारी

Australia v India - 3rd Test: Day 1

हनुमा विहारी का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज इंग्लैंड दौरे से हुआ। अब तक उन्होंने सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हैं और इन चार टेस्ट मैचों में उनके नाम 167 रन हैं। ये ना सिर्फ बल्ले से योगदान देते हैं बल्कि जरुरत पड़ने पर गेंद से भी योगदान देने में सक्षम हैं। 37 रन पर तीन विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े हैं। उनके अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए तो ऐसा ही लगता है जैसे वो लम्बी रेस के घोड़े हैं।

#1 जसप्रीत बुमराह

Australia v India - 3rd Test: Day 4

टेस्ट में पिछले साल की सबसे बड़ी खोज रहे जसप्रीत बुमराह। वैसे तो उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 2016 में ही डेब्यू कर लिया था लेकिन टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में उन्हें दो साल लग गए। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। तब से लेकर अब तक वो कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। बड़े से बड़े बल्लेबाज भी उनकी गेंदों को खेलने में कठिनाई महसूस करते हैं। उन्होंने अब तक मात्र दस टेस्ट मैच ही खेला है और उन दस मैचों में वो 49 विकेट ले चुके हैं। ये गेंदबाजी के ऐसे आंकड़े हैं जो नए तेज गेंदबाज से बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में मिली ऐतिहासक जीत में जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा हाथ है। जिस तरह का उनका प्रदर्शन है इस बात में कोई शक नहीं है की वो टीम इंडिया को लंबे समय तक अपनी सेवाएं प्रदान करते रहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications