#3 मयंक अग्रवाल
घरेलु क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले मयंक अग्रवाल इन दिनों खूब चर्चा में हैं। घरेलू मैचों की तरह ही उनका बल्ला अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब बोल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले मयंक अग्रवाल अब तक दो मैचों की तीन पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं और उनके नाम 195 रन हैं। उन तीन पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाएं हैं। जिसने भी उनकी बल्लेबाजी को देखा वो इस युवा बल्लेबाज का कायल हो गया। अब ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा की मयंक अग्रवाल क्या इसी तरह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख पाते हैं या नहीं।
#2 हनुमा विहारी
हनुमा विहारी का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज इंग्लैंड दौरे से हुआ। अब तक उन्होंने सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हैं और इन चार टेस्ट मैचों में उनके नाम 167 रन हैं। ये ना सिर्फ बल्ले से योगदान देते हैं बल्कि जरुरत पड़ने पर गेंद से भी योगदान देने में सक्षम हैं। 37 रन पर तीन विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े हैं। उनके अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए तो ऐसा ही लगता है जैसे वो लम्बी रेस के घोड़े हैं।