#1 जसप्रीत बुमराह
टेस्ट में पिछले साल की सबसे बड़ी खोज रहे जसप्रीत बुमराह। वैसे तो उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 2016 में ही डेब्यू कर लिया था लेकिन टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में उन्हें दो साल लग गए। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। तब से लेकर अब तक वो कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। बड़े से बड़े बल्लेबाज भी उनकी गेंदों को खेलने में कठिनाई महसूस करते हैं। उन्होंने अब तक मात्र दस टेस्ट मैच ही खेला है और उन दस मैचों में वो 49 विकेट ले चुके हैं। ये गेंदबाजी के ऐसे आंकड़े हैं जो नए तेज गेंदबाज से बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में मिली ऐतिहासक जीत में जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा हाथ है। जिस तरह का उनका प्रदर्शन है इस बात में कोई शक नहीं है की वो टीम इंडिया को लंबे समय तक अपनी सेवाएं प्रदान करते रहेंगे।