#2 करुण नायर (सनराइज़र्स हैदराबाद)
करूण नायर को पिछले सीजन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने पूरे सीजन में 1 मैच में ही मौका दिया। बाकी का टूर्नामेंट करूण नायर को डगआउट में बैठकर ही बिताना पड़ा। ऐसे में सनराईजर्स हैदराबाद अपने मध्यक्रम को मजूबूती देने के लिए करूण नायर को किंग्स इलेवन पंजाब से ले सकती है।
#3 डेविड मिलर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से हिस्सा रहे डेविड मिलर का कद अब इस टीम में घटता जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रह चुके मिलर को पिछले दो-तीन सीजन में बहुत कम मौका दिया गया है।
ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने मध्यक्रम में एक बड़े हिटर की जरूरत को देखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब से मिलर को अपनी टीम में ले सकती है, जिससे उनकी टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिल सके।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।