वीनस विलियम्स
Ad
अमेरिका की दिग्गज टनिस खिलाड़ी और सेरेना की बहन भी विनस एक वक्त पर सिजोर्न सिंड्रोम डायग्नोस का शिकार थी, जिस वजह से डाक्टर ने उन्हें सलाह दी थी। कि आप वेगन डाइट का इस्तेमाल किजीए, आप जल्द ही इस बीमारी से उभर जाएंगी और वीनस ने ठीक ऐसा किया, जिस वजह से वो बीमारी से उबर पाई और साथ ही उनके प्रदर्शन में भी काफी सुधार देखने को मिला।

Edited by निशांत द्रविड़