भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में एक बयान दिया है, जिससे पूरे देश के खेल जगत में खलबली मच गई है । एक बयान में कोहली ने कहा है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए कुछ महीनों से अपने रूटीन में वेगन डाइट को प्रयोग में लाया है । बता दें कि वेगन डाइट में अंडे, मीट और डेरी प्रॉडक्ट का सेवन नहीं कर सकते, बल्कि इस सूची में फल, सब्जियां, होल ग्रेन्स, दाल, नट्स और सीड्स डाइट शामिल होते हैं।
इसी क्रम में एक नजर डालते हैं उन एथलीट पर जो विराट से पहले वेगन डाइट अपना चुके हैं:
1 / 6
NEXT
Published 12 Oct 2018, 10:41 IST