#3 विनय कुमार (22)
हाल ही में संन्यास लेने वाले कर्नाटक के तेज गेंदबाज विनय कुमार आईपीएल में काफी समय तक खेलते रहे। विनय इस लीग में 2008 से लेकर 2018 तक खेले और इस दौरान उन्होंने कुल 4 टीमों के साथ खेलने का मौका मिला। विनय नई गेंद के साथ-साथ अंतिम के ओवरों में भी विकेट लेने के मामले में काफी सफल रहे। विनय ने अपने आईपीएल करियर की 38 पारियों में 20वां ओवर करते हुए कुल 22 विकेट हासिल किये हैं।
#2 भुवनेश्वर कुमार (23)
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने करियर के शुरूआती दिनों में नयी गेंद से ही विकेट चटकने के लिए जाते थे और उनपर अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए कप्तानों द्वारा कम ही भरोसा दिखाया जाता था लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद में आने के बाद वह आखिरी के ओवरों में विकेट चटकाते हुए नजर आये। भुवनेश्वर ने अभी तक 33 पारियों में 20वां ओवर डाला है और इस दौरान 23 विकेट अपने नाम किये हैं।
#1 ड्वेन ब्रावो (32)
आईपीएल में ड्वेन ब्रावों की पहचान मध्य के ओवरों तथा पारी के अंत में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की है। ब्रावो अपनी गेंदबाजी में अलग-अलग तरह की विविधता दिखाते हैं और बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने पर मजबूर कर विकेट निकालते हैं। आईपीएल में ब्रावो ने 53 पारियों में 20वां ओवर डाला है और इस दौरान उन्होंने 32 विकेट हासिल किये हैं।