#3 रोहित शर्मा (89)
रोहित शर्मा को भले ही उनकी फिटनेस के लिए ट्रोल किया जाता हो लेकिन इस बार से कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि वह एक सुरक्षित फील्डर हैं। रोहित शर्मा कप्तान होने के नाते ज्यादातर 30 यार्ड के घेरे में ही फील्डिंग करते हुए नजर आते हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल में 200 मैच खेले हैं और उनके नाम 89 कैच दर्ज हैं।
#2 किरोन पोलार्ड (90)
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। पोलार्ड हर आईपीएल सीजन कुछ इतने कमाल के अचंभित कर देने वाले कैच पकड़ते हैं, जिन्हें पकड़ना दूसरे खिलाड़ियों के लिए लगभग नामुमकिन ही है। अक्सर वह बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हैं और उनके ऊपर से गेंद का जा पाना काफी मुश्किल है। पोलार्ड ने 164 मैचों में 90 कैच पकड़े हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं।
#1 सुरेश रैना (102)
सुरेश रैना को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे फील्डरों में शामिल किया जाता हैं। यह खिलाड़ी मैदान पर बड़ी ही फुर्तीली से कैच लपकता हैं और किसी भी पोजीशन पर फील्डिंग कर सकता हैं। रैना आईपीएल में 102 कैच पकड़ चुके हैं और इस टूर्नामेंट में 100 से अधिक कैच पकड़ने वाले, वह एकमात्र फील्डर हैं।