आखिरी दिन टेस्ट मैच में हार टालने वाली पांच बेहतरीन पारियां

ashes-2005-1477233693-800
#3 साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड, 2012
aus-sa-1477239508-800

आखिरी दिन टेस्ट बचाने के लिए खेली गई सबसे यादगार पारियों में से एक साल 2012/13 में साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखने को मिली । ये 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट था और ब्रिस्बेन में खेला गया टेस्ट ड्रॉ होने की वजह से सीरीज़ का स्कोर 0-0 था । कप्तान माइकल क्लार्क के दोहरे शतक और वॉर्नर और हसी की शतकीय पारियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मैच में ड्रॉइविंग सीट पर पहुंचा दिया था और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 550 रन बनाए। प्रोटियाज़ ने भी जवाब में शानदार बल्लेबाज़ी की और कप्तान ग्रीम स्मिथ की 122 रन की पारी की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई , लेकिन बावजूद इसके टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्कोर से 162 रन पीछे रह गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेज़ी से रन बनाते हुए मेहमान टीम को जीत के लिए 430 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के शिकंजे में फंस गई और चौथे दिन के अंत में प्रोटियाज़ का स्कोर 4 विकेट पर 77 रन था। साउथ अफ्रीका की टीम पर टेस्ट ड्रॉ कराने का दबाव था और सिर्फ 6 विकेट शेष थे , डेब्यू कर रहे फाफ ड्यू प्लेसिस ने अपना बेस्ट डिफेंसिव खेल दर्शाया और डिविलियर्स ने भी खूब साथ निभाया जिन्होंने अपने अंदाज़ से बिलकुल अलग 220 गेंद पर33 रन बनाए । डीविलियर्स के साथ 89 और कैलिस के साथ 99 रनों की दो साझेदारियों की मदद से प्लेसिस ने मैच ऑस्ट्रेलिया की गिरफ्त से निकाल लिया। हालांकि आखिर में विकेटों की झड़ी लग गई लेकिन युवा प्लेसिस ने एक एंड थामे रखा और 110 रन की पारी खेलकर टेस्ट ड्रॉ करा दिया।