#3 परवेज रसूल
जम्मू कश्मीर का ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर काफी लाइमलाइट में रहा। परवेज रसूल ने 2014 में वनडे इंरनेशनल में डेब्यू किया था। हालांकि डेब्यू मैच ही उनके इंटरनेशनल करियर का एकमात्र ओडीआई बनकर रह गया। 2017 में परवेज ने टी20 डेब्यू किया। परवेज 2016 में आखिरी बार आईपीएल में खेले थे। परवेज ने 2013 में आईपीएल डेब्यू करते हुए पुणे वरियर्स के लिए पहला मैच खेला था।
29 साल के परवेज ने अभी तक सिर्फ 11 मैच ही खेले हैं। 2017 और 2018 आईपीएल में परवेज को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। इस आईपीएल में इस ऑल राउंडर्स पर सभी फ्रेंजाइजी पैसा लगा सकती है। ऐसे में रसूल को इस बार कमबैक का मौका मिल सकता है। रणजी ट्रॉफी में हाल ही में रसूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 26 विकेट झटके हैं। साथ ही 47 की औसत से 423 रन स्कोर किए हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी जो नीलामी में मालामाल हो सकते हैं