#4 गौरव धीमान
गौरव धीमान ने भारत की तरफ से 2004 और 2006 का अंडर-19 विश्व कप खेला था। 2004 के टूर्नामेंट में गौरव का प्रदर्शन औसत था लेकिन 2006 के टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44.40 के औसत से 222 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.33 का रहा था। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए थे।
इसके अलावा धीमान ने अंडर-19 एफ्रो एशिया कप के फाइलन मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 20005 में 75 गेदों पर शानदार 105 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला और उनका करियर महज एक फर्स्ट क्लास मैच और सात लिस्ट ए मैचों के साथ ही खत्म हो गया।
#5 अजितेश अर्गल
साल 2008 के अंडर-19 विश्व कप में विराट कोहली के अलावा एक और खिलाड़ी था, जिसने शानदार प्रदर्शन किया था और वो हैं अजितेश अर्गल। उस टूर्नामेंट में उन्होंने महज 6 मैचों में 12.75 की औसत और 26.2 की स्ट्राइक रेट से 8 विकेट चटकाए थे। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भी अर्गल ने शानदार प्रदर्शन किया था।
उस मैच में अर्गल ने 5 ओवर में महज 7 रन दिए थे और 2 विकेट चटकाए थे, जिसमें 2 मेडन ओवर भी शामिल थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अपने 116 रनों के टार्गेट को बचा लिया था और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम महज 103 रन ही बना सकी। इसके बावजूद अर्गल को मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने करियर में मध्य प्रदेश की ओर से 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।