5 सबसे बड़ी 150 से ज्यादा रन की व्यक्तिगत वनडे पारियां जिनके बाद भी टीम को मिली हार

Rohit Sharma

#4 चार्ल्स कॉन्वेंट्री (जिम्बाब्वे), 194*, बुलावायो में बांग्लादेश के खिलाफ

Charles Coventry equaled Saeed Anwar's world record with his 194* innings

बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए चार्ल्स ने 194 रनों की नबाद पारी के साथ सईद अनवर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। चार्ल्स ने 110 गेंदों पर शतक जड़ दिया था और फिर महज 46 गेंदों पर तेज पारी की बदौलत उन्होंने 94 रन स्कोर किए। चार्ल्स की शानदार पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने आखिरी दस ओवर में 100 से भी ज्यादा रन स्कोर कर लिए थे।

हालांकि चार्ल्स की इस जबरदस्त पारी के बाद भी जीत बांग्लादेश की ही हुई थी। इस पारी के दौरान चार्ल्स ने 16 चौके और 7 छक्के मारे थे। इस मैच में जिम्बाब्वे का स्कोर 50 ओवर में 312/8 रहा तो वहीं बांग्लादेश ने 47.5 ओवर में ही 313/6 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो वनडे में लंबे करियर के बाद भी अब तक टिके हुए हैं