#3 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), 164, जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
रिकी पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 164 रनों की पारी खेलते हुए सभी को हैरान कर दिया था। पोंटिंग की ये पारी उनकी वनडे की सर्वश्रेठ पारियों में गिनी जाती है। इस मैच में पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए थे। पोंटिंग ने इस पारी में 13 चौको और 9 छक्को की मदद से बनाए 164 रन स्कोर किए थे।
16 से कम ओवर में माइक हसी के साथ मिलकर रिकी ने 158 रन स्कोर किए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की इस पारी की मदद से 50 ओवर में 434 रन का स्कोर खड़ाकर दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत नहीं पाया और दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस पारी के लिए गिब्स और पोंटिंग मैन ऑफ द मैच रहे।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बना सकते हैं 'तिहरा शतक'