#2 तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), 160, राजकोट में भारत के खिलाफ
दिलशान ने अपनी 160 रनों की पारी से सभी को चौंका दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 414/7 का स्कोर बना दिया था। वीरेंदर सहवाग ने इस मैच में 146 रनों का स्कोर बनाया था। 415 रनों का लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी श्रीलंका के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने बल्ले से कमाल कर दिखाया।
श्रीलंका के ओपनर्स दिलशान और उपुल थरंगा ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की थी। इस मैच में दिलशान ने 10 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 160 रनों की पारी खेली थी। वहीं संगाकारा ने 43 गेंदों पर 90 रन स्कोर किए थे। श्रीलंका के ऐसे शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारत इस मैच को 3 रनों से जीत गया था।
यह भी पढ़ें: 3 प्रतिभाशाली सलामी भारतीय बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए