5 सबसे बड़ी 150 से ज्यादा रन की व्यक्तिगत वनडे पारियां जिनके बाद भी टीम को मिली हार

Rohit Sharma

#1 सचिन तेंदुलकर (भारत), 175, हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

Sachin Tendulkar thrilled everyone with his master class stroke play at Hyderabad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में हुए वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 351 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे भारत के ओपनर सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। सहवाग के पहले विकेट के बाद भारत के तीन और विकेट बहुत जल्दी गिर गए। हालांकि इस दौरान तेंदुलकर एक अलग तरह की फॉर्म में खेल रहे थे।

इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए सचिन ने 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 141 गेंदों पर 175 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए आखिर में 19 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे लेकिन 14 रन ही बने और पूरी टीम 347 के स्कोर पर ही सिमट गई।

यह भी पढ़ें: 11 गेंदबाज जिन्होंने विश्व कप में डाली आखिरी गेंद

लेखक: अनुराग चौधरी

अनुवादक: हिमांशु कोठारी