#4. 154 vs न्यूज़ीलैंड (मोहाली)
न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे के दौरान खेली गई इस पारी को कोई इतनी आसानी से नहीं बुला सकता। 23 अक्टूबर 2016 को मोहाली में खेले गए मैच के दौरान न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 286 रन का लक्ष्य रखा। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और अजिंक्य रहाणे जल्दी ही पवेलियन लौट गए, उनके बाद रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए महज 134 गेंदों में 154 रन बनाए। इस पारी की बदौलत भारत ने यह मैच 10 गेंदे शेष रहते ही जीत लिया। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 16 चौके और एक छक्का लगाया।
विराट कोहली ने 114 रन की स्ट्राइक से यह पारी खेली, जो कि रनों का पीछा करते हुए कभी आसान नहीं होता। इस पारी में विराट ने दिखा दिया कि यूं ही उन्हें चेस मास्टर नहीं कहा जाता। कोहली की 154 रन की पारी का हमारी सर्वश्रेष्ठ 5 में खास स्थान है।