#3. 122 vs इंग्लैंड (पुणे)
विराट कोहली की क्लास बल्लेबाजी ने किसी भी टीम को नहीं बख्शा। इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान इस कड़ी में एक पारी और जुड़ गई। दरअसल 15 जनवरी, 2017 में खेले गए इस मैच में पुणे के मैदान पर इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 351 रन का भारी-भरकम लक्ष्य रखा।
इतने बड़े लक्ष्य का दबाव तो बनता ही है, दोनों भारतीय ओपनर केएल राहुल और शिखर धवन सस्ते में निपट गए। 24 रन पर भारत ने 2 विकेट खो दिए थे और तब लगा कि यह मैच तो भारत के हाथ से गया, लेकिन विराट कोहली ने कुछ और ही ठान रखा था।
विराट कोहली ने इस मैच में 122 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस पारी में कोहली ने 8 चौके और 5 छक्के जड़े। कोहली का साथ देते हुए केदार जाधव ने भी इस मैच में 120 रन की पारी खेली। हैरानी की बात यह रही कि भारत ने इतना बड़ा लक्ष्य 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।