#2. 100 vs ऑस्ट्रेलिया (जयपुर)
विराट कोहली की इस पारी को कोई क्रिकेट प्रेमी अपने जेहन से नहीं निकाल सकता। ऑस्ट्रेलिया के 2013 दौरे के दौरान, एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 360 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया।जवाब में विराट कोहली के नाबाद 100 और रोहित शर्मा के 141 रन की बदौलत भारत ने महज 43 ओवरों में यह मैच जीत लिया।
लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को यह मैच विराट कोहली के 100 रन के लिए याद रहेगा। यह शतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज का एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक था। विराट कोहली ने यह शतक केवल 52 गेंदों में पूरा किया, इस पारी के दौरान कोहली ने 8 चौके और 6 छक्के जड़े।
360 जैसे विशाल लक्ष्य को भारत ने बड़ी आसानी से हासिल किया और भारत ने 7 ओवर शेष रहते यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। विराट कोहली ने देखते-देखते इस मैच में जीत का निवाला ऑस्ट्रेलिया के मुंह से छीन लिया और यह मैच अपनी टीम के नाम किया।