#1. 183 vs पाकिस्तान (ढाका)
विराट कोहली ने अपने जीवन में बहुत ही महान पारियां खेली है, लेकिन जब बात भारत-पाक क्रिकेट मैच की हो तो माहौल देखते ही बनता है। 2012 एशिया कप के दौरान पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 330 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहा था, दोनों देशों में से कोई भी देश एक दूसरे के खिलाफ हारना पसंद नहीं करता।
पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के सामने यह लक्ष्य उस समय और बड़ा हो गया, जब भारतीय ओपनर गौतम गंभीर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ 133 रन की साझेदारी बनाई।
उसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 148 गेंदों में 183 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 123 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए। यह पारी पाकिस्तान के खिलाफ थी, इसलिए हर भारतीय प्रशंसक के लिए इसके मायने और ज्यादा बढ़ जाते हैं।