# सौरव गांगुली
1999 के विश्व कप में 158 गेंदों में 183 रनों की शानदार पारी कौन भूल सकता है। "प्रिंस ऑफ कोलकाता" सौरव गांगुली भारतीय टीम के सफल कप्तानों में से एक थे। उनकी कप्तानी में टीम ने कई यादगार मैचों में हिस्सा लिया और कई यादगार जीत भी दर्ज की।
उनकी और सचिन की जोड़ी ने वनडे में कई बार शानदार ओपनिंग साझेदारी की और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। गांगुली के नाम वनडे में 11000 से ऊपर रन हैं। 311 वनडे मैच में उन्होंने 190 छक्के लगाए और इस बीच इनकी स्ट्राइक रेट 73.70 की रही, जोकि वनडे क्रिकेट में अच्छी मानी जाती हैं।
हालांकि वो टी-20 क्रिकेट में वो सफल नहीं हो पाए। 77 मैच खेलने के बाद भी वो सिर्फ 1,726 रन ही बना पाए और उनकी स्ट्राइक रेट भी 107 ही रहा। उनकी औसत भी 25.01 की रही। वो इस बीच कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के साथ आईपीएल में रहे, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए।