# क्रिस केर्न्स
क्राइस्टचर्च में साल 1999 में भारत के खिलाफ 80 गेंदों में 115 रनों की पारी कौन भूल सकता है। क्रिस केर्न्स न्यूज़ीलैंड के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी थे और वो एक बिग हिटर भी थे। वो एक ऑलराउंडर थे और टीम को अच्छा बैलेंस देते थे।
उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए 215 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 84.26 की स्ट्राइक रेट से 4,950 रन बनाए। उनके नाम 201 विकेट भी दर्ज थे। उन्होंने वनडे में 153 छक्के लगाए थे।
इतने अच्छे आंकड़े होने की बाद उनसे टी-20 में काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती हैं। हालांकि वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और वो सिर्फ 14 मैच ही खेल पाए और 176 रन बनाए और 118.12 की खराब स्ट्राइक रेट से।
Edited by Staff Editor