5 सर्वाधिक वनडे स्कोर जो टीम की हार में बल्लेबाजों ने बनाये 

सचिन तेंदुलकर 
सचिन तेंदुलकर 

#3 एविन लुईस - 176 * ( वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 2017)

Ad
एविन लुईस
एविन लुईस

लंदन के ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में एविन लुईस ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। लुईस ने मात्र 129 गेंदों में ताबड़तोड़ 176 रनों की नाबाद पारी खेली। लुईस चोट लगने की वजह से पारी के 47वें ओवर में रिटायर हर्ट हो गए। एक समय वेस्टइंडीज की टीम ने 181 के स्कोर पर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 35वें ओवर तक बिना खोये 77 रन और जोड़ लिए । मैच में बारिश की वजह से इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत मिली।

Ad

#2 मैथ्यू हेडन - 181 * (ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, 2007)

मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन

हैमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2007 चैपल-हैडली वनडे सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान मैथ्यू हेडन ने एक ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे ज्यादा व्यक्तिगत वनडे स्कोर बनाया। हेडन ने 181 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 10 छक्के जड़े। हेडन की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 346/5 का स्कोर बनाया।

Ad

जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने 41 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए। इसके बाद क्रेग मैकमिलन ने शतक लगाकर न्यूजीलैंड को मैच में बनाये रखा और अंत में मैकलम ने एक छक्का और एक चौका लगाकर न्यूजीलैंड को रोमांचक जीत दिलाई।

#1 चार्ल्स कॉन्वेंट्री - 194* (जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश, 2009)

चार्ल्स कॉन्वेंट्री
चार्ल्स कॉन्वेंट्री

जिम्बाब्वे के विकेटकीपर चार्ल्स कॉवेन्ट्री ने 2009 में बुलावायो में ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच चौथे वनडे में 194* रनों की यादगार पारी खेली। कॉवेन्ट्री ने अपनी इस पारी में 16 चौके और 7 छक्के जड़े थे। इनकी इस पारी की बदौलत ज़िम्बाब्वे ने 50 ओवर में 312 रन का स्कोर बनाया।

जवाब में बांग्लादेश की तरफ से तमीम इक़बाल ने 154 रनों की पारी खेल ज़िम्बाब्वे को मैच जीतने से रोक दिया और इस तरह कॉवेन्ट्री की पारी भी ज़िम्बाब्वे को जीत नहीं दिला पायी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications