5 बल्लेबाज जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं   

cricket cover image

#3 वीवीएस लक्ष्मण

Ad
India v CA Chairman's XI - Day 2

वीवीएस लक्ष्मण का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2434 रन बनाएं हैं। लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते थे और उनके गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाते थे। वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ गेंदबाजी करना उनके गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हुआ करता था।

Ad

#2 रिकी पोंटिंग

Australia v South Africa - Third Test: Day 4

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग। भारत के खिलाफ खेले गए 29 मैचों में उनके नाम कुल 2555 रन हैं। वे एक ज़माने में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की रीढ़ हुआ करते थे। जब पोंटिंग फॉर्म में रहते थे तो उन्हें आउट करना काफी मुश्किल होता था। वे ना सिर्फ एक उम्दा बल्लेबाज बल्कि बहुत ही चतुर कप्तान भी थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को उपलब्धियां दिलवाईं।

Ad

#1 सचिन तेंदुलकर

South Africa v India 1st Test - Day 4

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 39 मैच खेले जिसमें उन्होंने 3630 रन बनाए। उनके नाम शानदार ग्यारह शतक और 16 अर्धशतक भी शामिल हैं। सचिन के इस रिकॉर्ड की सबसे बड़ी खासियत ये है की उन्होंने इतने सारे रन ब्रेट ली और शेन वॉर्न जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों के विरुद्ध बनाए थे जिनके सामने बल्लेबाजी करना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती हुआ करती थी।

Quick Links

Edited by Mayank Mehta
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications