#) न्यूजीलैंड Vs भारत- तीसरा वनडे, ऑकलैंड 2014
जनवरी 2014 में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला ऑकलैंड में सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। भारतीय टीम सीरीज़ में 2-0 से पीछे थी। तीसरे मुक़ाबले में भारत को हर हाल में जीत चाहिए थी, उस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। हालांकि न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 314 रन बनाए।
रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि टीम को राहत तब मिली जब सुरेश रैना और एमएस धोनी ने टीम को पारी को संभला। रैना 31 रन बनाकर आउट हो गए और धोनी भी अपने अर्धशतक के बाद ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। भारत को अभी भी जीत के लिए 14.2 ओवरों में 131 रनों की दरकार थी।
रविंद्र जडेजा अभी भी मैदान में मौजूद थे और उन्होंने गेंद के साथ भी काफी अच्छा काम किया था। जडेजा ने पहले अश्विन के साथ 7वें विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की, उसके बाद उन्हें टेल का भी अच्छा साथ मिला और मैच इस तरह फस गया कि भारत को आखिरी ओवर में 18 रन की दरकार थी और अंतिम तीन गेंदों पर 12 रन की। जडेजा ने पहले चौका लगाया, फिर अगली गेंद पर छक्का, लेकिन वो अंतिम गेंद पर सिर्फ 1 रन ही ले पाए और मैच टाई हो गया। जडेजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला और उनके प्रदर्शन की वजह से भारत इस मैच को बचाने में कामयाब हो पाया।